TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Dara Singh Birth Anniversary: जब ‘हनुमान’ और किंग कॉन्ग के बीच हूई फाइट, रुस्तमे-हिंद ने मिनटों में चटाई थी धूल

Dara Singh Birth Anniversary: दारा सिंह हिंदी सिनेमा के इतिहास का एक ऐसा नाम जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर अपनी अमित छाप छोड़ी है। 19 नवंबर, 1928 को पंजाब के अमृतसर के धरमूचक में जन्में दारा सिंह बचपन से ही पहलवानी के दीवाने थे। दारा सिंह अपने छोटे भाई के साथ मिलकर (Dara […]

Social Media
Dara Singh Birth Anniversary: दारा सिंह हिंदी सिनेमा के इतिहास का एक ऐसा नाम जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर अपनी अमित छाप छोड़ी है। 19 नवंबर, 1928 को पंजाब के अमृतसर के धरमूचक में जन्में दारा सिंह बचपन से ही पहलवानी के दीवाने थे। दारा सिंह अपने छोटे भाई के साथ मिलकर (Dara Singh Birth Anniversary) आसपास के जिलों में कुश्ती समारोहों में जाया करते। दोनों ने कई पहलवानों को धूल चटाई है। यह भी पढ़ें- 15 छोटे साल मॉडल को किया डेट, 24 वर्ष की उम्र में बिना शादी बनीं मां, कुछ ऐसा रहा मिस यूनिवर्स का सफर

हनुमान ने किंग कॉन्ग को पछाड़ा (Dara Singh Birth Anniversary)

टीवी के चर्चित शो रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह का एक किस्सा काफी मशहूर है। कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई मशहूर पहलवाना किंग कॉन्ग ने उन्हें चुनौती थी और जब रिंग में दारा ने अपनी बाजुओं में उसे जकड़ लिया तो उनके आगे उसकी बोलती बंद हो गई। दोनों के बीच की ये लड़ाई 12 दिसंबर, 1956 को हुई थी। [caption id="attachment_382882" align="alignnone" ] Social Media[/caption]

रिंग में हुआ आमना-सामना

28 साल के दारा की तूती बोल रही थी और इस बात से विश्व चैंपियन किंग काफी जलन की भावना रखता था। उसके और भारत के हनुमान के बीच रिंग में जो हुआ वह इतिहास बन गया। 130 किलो के दारा ने अपने से लगभग दोगुने 200 किलो के किंग कॉन्ग की जमकर कुटाई की थी। उन्होंन न केवल किंग को उठा-उठाकर पटका, बल्कि खूब लात-घूसे भी मारे।

रुस्तमे-हिंद का मिला खिताब

दारा सिंह को 1954 में रुस्तमे-हिंद और 1966 में रुस्तमे-पंजाब के खिताब से नवाजा गया। 1996 में उनका नाम रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। 2003 से 2009 तक दारा सिंह राज्य सभा के सांसद भी रहे।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.