Silk Smitha Birth Anniversary: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली बोल्ड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सिल्क स्मिता पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है जिसका नाम ‘द डर्टी पिक्चर’ है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म सिल्क की लाइफ से जुड़ी कई किस्से और कहानियां दिखाई गई हैं लेकिन कुछ कहानियां अभी भी ऐसी है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसा कहा जाता है अपने आखिरी समय में परेशान सिल्क ने अपने दोस्त को कई बार कॉल किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। आज सिल्क स्मिता की बर्थ एनिवर्सरी है तो चलिए जानते हैं कौन था ये खास शख्स।
यह भी पढ़ें : अभिषेक पर हाथ उठाना तहलका को पड़ा भारी? बेघर होने पर बीवी आया रिएक्शन
सिल्क स्मिता के जाने से सबसे ज्यादा निराश था ये शख्स (Silk Smitha Birth Anniversary)
सिल्क स्मिता बेहद काम दिनों में ही कामयाबी पा चुकी थी। जहां फैंस एक्ट्रेस के दीवाने के थे वहीं कुछ लोग इंडस्ट्री में उनकी कामयाबी से जलने लगे थे। इसके बाद आया वो दौर जब स्लिक स्मिता नाम का सुरज हमेशा के लिए ढल गया। उन्होंने जिंदगी से ही हार मान ली। आज तक कोई नहीं जानता की उनके साथ ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। हर कोई उनके जाने से हैरान था, लेकिन सबसे ज्यादा निराश थे उनके दोस्त रविचंद्रन।
एक्टर ने कहा- मैं शूटिंग में बिजी था (Silk Smitha Birth Anniversary)
रविचंद्रन वहीं इंसान हैं जिन्हें सिल्क ने आत्महत्या से पहले कई बार फोन किया था। उस फोन के कुछ ही घंटों बाद पता चला कि सिल्क स्मिता ने सुसाइड कर लिया है। 2014 में रविचंद्रन ने एक कन्नड़ चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान ये पूरा किस्सा सुनाया था। एक्टर ने बताया था कि, 23 सितंबर 1996 की बात है जब मैं इस दिन शूटिंग में बिजी था। मैं यह देखकर चौंक गया था कि सिल्क स्मिता ने मुझे कई बार कॉल कर बात करने की कोशिश की थी।
मैंने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन खराब नेटवर्क के करण हमारी बात नहीं हो पाई थी। मुझे लगा वो रोज की तरह यूंही फोन कर रही होगी, लेकिन अगले दिन मुझे खबर मिली कि सिल्क स्मिता ने सुसाइड कर लिया है। यह खबर मेरे लिए बहुत ज्यादा शॉकिंग थी।
सिल्क स्मिता उन्हें क्या बताना चाहती थीं?
रविचंद्रन आज भी गिल्ट में जीतें हैं कि काश उन्होंने स्लिक से बात कर ली होती। एक्टर सोचते हैं कि उस फोन के जरिए सिल्क स्मिता उन्हें क्या बताना चाहती थीं? आखिर वो किस बात को लेकर परेशान थीं ? बता दे कि सिल्क स्मिता के घरवाले उनके फिल्मों में काम करने से खुश नहीं थे, लेकिन इसके बाबजूद वे काम करती रही और शराब और अकेलेपन में खुशी ढूंढती रही। सिल्क स्मिता की मौत कैसे और क्यों हुई आज तक किसी को पता नहीं चला।