Rajat Dalal के समीकरण फेल तो पलट दिया खेल, ‘दुश्मन’ को बनाया टाइम गॉड
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Game: वीकेंड के वार के बाद से घर का माहौल बदल चुका है। नॉमीनेशन टॉस्क में टाइम गॉड रजत दलाल ने समीकरण साधते हुए स्पेशल पावर से चार कमजोर कंटेस्टेंट को नॉमीनेट होने से बचाया था। इन्हीं कंटेस्टेंट के साथ रजत दलाल ने नए टाइम गॉड के कंटेडर टास्क के दौरान भी समीकरण बनाने शुरू कर दिए थे। इन्हीं समीकरण के चलते वो न सिर्फ अपनी बात से फिर पलटा, साथ ही अविनाश के खिलाफ भी हो गया था। फायदा ये मिला कि वो नए टाइम गॉड का कंटेडर बनने में कामयाब हो गया। अपकमिंग एपिसोड में नए टाइम गॉड टास्क में रजत के समीकरण उस समय फेल होते दिखेंगे, जब उन्हें श्रुतिका आउट कर देंगी। टास्क से बाहर होते ही रजत दलाल बीते दिन ही दुश्मन बने अविनाश से हाथ मिलाएंगे और चुम को आउट कर अविनाश को नया टाइम गॉड बना देंगे।
कौन बने चार दावेदार?
रजत दलाल को अक्सर घर में पलटते हुए देखा गया है। घरवाले ने उनका नाम पलटू दलाल रखा हुआ है। वहीं घर में रजत के टाइम गॉड का कार्यकाल समाप्त हो गया है। अब घर में नए टाइम गॉड का टास्क देखने को मिलेगा। इस रेस में चार दावेदार चुने गए हैं। इनमें रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा के नाम शामिल हैं।
क्या था टास्क?
वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें इन चारों दावेदारों के बीच एक टास्क होगा। इस टास्क के मुताबिक दावेदारों को कटोरी में पानी भरकर गार्डन में बने एक सर्कुलर एरिया में चलना है। हाथ में जो कटोरी है उसका पानी रेड लाइन के नीचे नहीं होना चाहिए, अगर किसी भी दावेदार की कटोरी का पानी रेड लाइन से नीचे जाता है तो वो टाइम गॉड की रेस से आउट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: गिरावट के बाद भी ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन 600 करोड़ पार, जानें छठे दिन की कमाई
रजत दलाल फिर पलटे
वहीं बीते एपिसोड में टाइम गॉड बनने की प्लानिंग और प्लॉटिंग हुई। इसमें बिग बॉस ने घरवालों को एक पैसेंजर और टैक्सी ड्राइवर का टास्क हुआ। इसमें जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा करेंसी कमाने में कामयाब रहेगा वो टाइम गॉड बनने का दावेदार बन जाएगा। इस दौरान रजत दलाल को ईशा और विवियन ने अपनी करेंसी अविनाश को देने के लिए कहा तो रजत ने साफ मना कर दिया। क्योंकि रजत अविनाश को टाइम गॉड का दावेदार नहीं बनने देना चाहते थे।
'दुश्मन' को बनाया टाइम गॉड
वहीं अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रजत पलटी मारते हुए अविनाश को टाइम गॉड बना देते हैं। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक टाइम गॉड टास्क में तीन राउंड होंगे। पहले राउंड में कशिश संचालक बनती हैं और वह श्रुतिका को टास्क से बाहर कर देती हैं। वहीं दूसरे राउंड में श्रुतिका संचालक बनती है और वह रजत को बाहर कर देती हैं। वहीं तीसरे राउंड में रजत चुम को बाहर कर अविनाश को टाइम गॉड बना देते हैं।
यह भी पढ़ें: Welcome एक्टर को हाइवे से उठाया, मांगी फिरौती, बचते ही Mushtaq Khan ने दर्ज करवाया केस
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.