TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss में हमशक्ल देख चौंके Mika Singh, Salman Khan को मिले 5 सरप्राइज

Salman Khan Birthday Celebration in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। वहीं घरवालों ने भाईजान को स्पेशल सरप्राइज दिया। आइए आपको भी बताते हैं सलमान खान को कौन-कौन से सरप्राइज मिले।

Salman Khan Birthday Celebration in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार में घरवाले सलमान खान को बर्थडे सरप्राइज देते नजर आएंगे। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें घर के सदस्य शो के होस्ट सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। वहीं घर में सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक और सिंगर मीका सिंह भाईजान को सरप्राइज देंगे। जहां एक तरफ मीका सिंह सलमान खान के लिए गाना गाते नजर आएंगे तो वहीं दूसरी ओर मीका के हमशक्ल को देख सलमान खान खूब हंसते नजर आए। आइए आपको भी बताते हैं भाईजान को कौन-कौन से सरप्राइज मिलने वाले हैं? यह भी पढ़ें: Ambani house में Salman का बर्थडे सेलिब्रेशन, जामनगर से वायरल हुए ये वीडियो

मीका सिंह ने गाया गाना

मशहूर सिंगर मीका सिंह वीकेंड का वार में बिग बॉस के स्टेज पर सलमान खान के साथ नजर आए। इसमें मीका सलमान खान के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते नजर आए। वहीं मीका के साथ बाकी कंटेस्टेंट्स भी भाईजान के लिए बर्थडे सॉन्ग गुनगुनाते नजर आए। इसे देख भाईजान काफी खुश हुए।

सुदेश लहरी और कृष्णा का सरप्राइज

सुदेश लहरी मीका सिंह का गेटअप लेकर स्टेज पर नजर आए। वहीं मीका की मिमिक्री से सलमान खान को खूब हंसाया। सुदेश को मीका बने देख मीका सिंह भी हैरान रह गए और हंस हंसकर लोटपोट हो गए। वहीं सलमान खान ने भी सुदेश के एक्ट को खूब पसंद किया। वहीं कृष्णा अभिषेक भी जग्गू दादा बनकर हंसाते नजर आए।

राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स राहुल और रुबीना भी सलमान खान के बर्थडे के मौके पर शो में नजर आए। उन्होंने स्टेज पर सलमान खान का केक भी कट करवाया। साथ ही सभी ने मिलकर डांस भी किया। वहीं राहुल और रुबीना घरवालों से भी बात करते नजर आए।

घरवालों ने किया डांस

घर के कंटेस्टेंट्स सलमान खान के फेमस गानों पर डांस करते नजर आएंगे। करण और चुम रोमांटिक गाने 'तुमसे मिलना बातें करना' गाने पर परफॉर्म करेंगे। वहीं शिल्पा शिरोडकर 'दिल दीवाना' पर डांस करेंगी। अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा भी सलमान के पॉपुलर और आइकॉनिक गाने के डांस स्टेप करते नजर आएंगे।

गर्ल गैंग का स्पेशल परफॉर्मेंस

बिग बॉस 18 के सभी कंटेस्टेंट्स ने एक साथ डांस करके सलमान खान को स्पेशल फील करवाया। वहीं घर की गर्ल गैंग की बात करें तो गर्ल गैंग ने सलमान खान के सॉन्ग 'यार ना मिले' पर परफॉर्म किया। इसके बाद सलमान खान ने भी घरवालों की खूब तारीफ की और थैंक्यू बोला। यह भी पढ़ें: ईशा सिंह का बॉयफ्रेंड शालीन के साथ वीडियो वायरल, सलमान खान ने किया था EXPOSE

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.