TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

स्विमसूट में Eisha-Chum, Rajat की फाड़ी शर्ट, शिल्पा को फेंका; पूल पार्टी का इनसाइड वीडियो

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में बचे टॉप 7 कंटेस्टेंट्स ने पूल पार्टी की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं क्या कुछ देखने को मिला?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है। घर में अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं। वहीं घरवालों के बीच अब कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच घर का एक पूल पार्टी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें टॉप 7 कंटेस्टेंट्स पूल में एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जहां ईशा सिंह और चुम दरांग स्विमसूट पहने नजर आईं तो वहीं शिल्पा को पूल में फेंक दिया गया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पार्टी में क्या कुछ देखने को मिला? यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फिनाले से पहले Karanveer एक्सपोज, मीडिया के आरोपों ने किया पर्दाफाश

जनता को कहा थैंक्यू

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, इसमें सातों कंटेस्टेंट्स हाथ में ड्रिंक पकड़े एक-दूसरे के साथ चीयर्स कर रहे हैं। वहीं चुम दरांग कहती हैं, 'हिंदुस्तान को बहुत-बहुत थैंक्यू हम लोगों को यहां तक पहुंचाने के लिए।' इसके बाद सब खुशी से चीयर्स करते दिखाई देते हैं। इसके बाद सभी काफी एक्साइटेड भी दिखते हैं। विवियन डीसेना पूल में छलांग लगाते नजर आए।

करण और विवियन ने शिल्पा को दिया धक्का

वहीं एक-एक करके सभी पूल में कूदते दिखाई दिए और मस्ती करते नजर आए। वहीं शिल्पा शिरोडकर को विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा ने पूल में धक्का दिया। इसके बाद ईशा और अविनाश एक-साथ पूल में छलांग लगाते हैं। वहीं करणवीर मेहरा एक्साइटमेंट में रजत की शर्ट भी फाड़ देते हैं और उन्हें पूल में धकेल देते हैं। फिनाले वीक में पहुंचने की खुशी घरवालों के चेहरे पर अलग ही नजर आई।

7 में से दो कंटेस्टेंट्स होंगे एविक्ट

घर में पिछले हफ्ते डबल एविक्शन हुआ। इसमें मिड वीक में श्रुतिका अर्जुन का पत्ता कटा तो वहीं वीकेंड का वार में चाहत पांडे घर से बेघर हुईं। अब ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और विवियन डीसेना फिनाले वीक में पहुंचे हैं। वहीं इस हफ्ते शिल्पा और ईशा घर से बेघर हो सकती हैं। हालांकि ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चल पाएगा कि कौन टॉप 5 में जगह बना पता है और कौन पहले ही बेघर हो जाएगा। यह भी पढ़ें: Avinash Mishra के कॉन्फिडेंस पर भारी पड़ेंगी ये 3 खामियां, टॉप 3 से कराएंगी बाहर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.