Chahat Pandey Shocking Eviction: बिग बॉस 18 के घर से श्रुतिका अर्जुन के एविक्शन के बाद चाहत पांडे के बेघर होने की खबरें सामने आ रही हैं। लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक चाहत पांडे वीकेंड का वार में घर से बेघर होने वाली हैं। वहीं श्रुतिका के बाद ये एविक्शन भी काफी शॉकिंग होने वाला है। चाहत गेम में रजत से काफी स्ट्रॉन्ग थीं। वहीं बाहर की फैन फॉलोइंग भी देखें तो चाहत रजत से आगे हैं। फिर भी चाहत का एविक्शन ऑडियंस को भी हजम नहीं हो पा रहा है। इससे तो साफ दिखाई दे रहा है कि चाहत पर मेकर्स ने पर्सनल अटैक करते हुए ये फैसला लिया है। वहीं अब इसके पीछे के कारण का भी खुलासा हो गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि क्या कारण हो सकते हैं?
फैमिली वीक का बदला
चाहत पांडे फैमिली वीक से ही मेकर्स के निशाने पर आ गई थीं। दरअसल फैमिली वीक में चाहत की मां भावना पांडे ने आकर अविनाश और चाहत के बीच हुए मुद्दे पर बात छेड़ी थी। चाहत की मां ने घर में एंट्री करते ही अविनाश को खूब खरी-खरी सुनाई थी। वहीं उनके कैरेक्टर को लेकर भी काफी कुछ बोला था। ये बात वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने उठाई थी और चाहत की मां के बिहेवियर को गलत ठहराया था। क्योंकि उनका मानना था कि अविनाश और चाहत के बीच का मुद्दा काफी पहले खत्म हो गया था, इसके बाद भी चाहत की मां ने इस मुद्दे को तूल दी।
#ChahatPandey had to pay the price for her mother’s unruly behaviour inside #BiggBoss18 show on family week & arrogance of 21 lakh challenge. Enemies are better than such family member.Ruined complete chance of Chahat .The same thing happened in #BiggBossOTT2 with a contestant.
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 10, 2025
यह भी पढ़ें: हिट पर हिट देने के बाद भी सुपरस्टार नहीं कहलाया ये एक्टर, शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस से रचाई शादी
वहीं इसके बाद चाहत को सलमान खान ने टारगेट करते हुए उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल उठाए थे और एक वीडियो भी दिखाई थी, जिसमें चाहत एनिवर्सरी मनाती दिख रही हैं। वहीं सलमान ने इशारा किया था कि वो किसी गुजराती एक्टर को डेट कर रही हैं। हालांकि चाहत ने इसे गलत बताते हुए कहा था कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। इसके बाद से वो मेकर्स के निशाने पर भी आ गई थीं।
Chahat Pandey EVICTED From BB18 House. Rajat bach gaya.😎 #BB18
— Shubham Tharwani 💎 (@ShubhamTharwani) January 10, 2025
पर्सनल अटैक
वहीं घर के बाहर चाहत की मां ने मेकर्स पर काफी नाराजगी जताई थी। साथ ही कहा था कि अगर चाहत का बॉयफ्रेंड मिल गया तो वो कलर्स के मेकर्स को 21 लाख रुपये इनाम देंगी। अब फैंस का मानना है कि चाहत की मां की इस स्टेटमेंट के बाद से चाहत को और ज्यादा टारगेट किया गया। हाल ही में मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान खान भी चाहत की मां की इस स्टेटमेंट पर बात करते हुए उनके साथ प्रैंक करते नजर आएंगे। फैंस का मानना है कि चाहत घर में पर्सनल अटैक का शिकार हो रही हैं।
#ChahatPandey was ahead of #RajatDalal in Results, Potential Reach and social media impact & votes. Won’t be surprised if it’s Aapsi Sehmati evictions for TRP stunt
Potential Reach #ChahatPandey 259 M#RajatDalal 156.3 M
Results#ChahatPandey 434.1 K#RajatDalal 377.5 K pic.twitter.com/PF505pkZtF— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 10, 2025
पॉपुलैरिटी में चाहत पांडे आगे
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन लोग नॉमिनेटेड थे। इनमें श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और चाहत पांडे शामिल थे। श्रुतिका को बीते एपिसोड में एविक्ट कर दिया गया। वहीं रजत और चाहत के बीच में चाहत को पर्सनल अटैक के चलते बेघर किया जाएगा। वहीं वोट्स के आधार पर देखें तो चाहत रजत से काफी आगे हैं। पहले ही खबर सामने आई थी कि इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन होने वाला है। हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रजत दलाल घर से बेघर हो सकते हैं, लेकिन चाहत का नाम सामने आने पर हर कोई शॉक्ड है।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan ने किसके लिए छोड़ी स्मोकिंग? एक्टर ने Loveyapa के ट्रेलर लॉन्च पर किया खुलासा