Bigg Boss 18 Nomination: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस बढ़ते हफ्तों के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। सदस्यों के नाम भी सामने आ गए हैं, जिन पर घर से बेघर होने की तलवार लटकी है। इस बार नॉमिनेशन में जिन सदस्यों के नाम आए हैं वो सभी स्ट्रॉन्ग सदस्य हैं। अब आने वाले वीकेंड का वार में कौन घर में रहता है और कौन आउट हो जाता है ये देखना दिलचस्प होने वाला है। आइए आपको भी बताते हैं किन 6 सदस्यों का नाम सामने आया है?
कौन-कौन नॉमिनेट?
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे ही घर के कमजोर सदस्य घर से बेघर हो रहे हैं। बीते वीकेंड का वार में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री का बिग बॉस का सफर खत्म हुआ। घर में अब गिनती के कंटेस्टेंट्स ही रह गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक के मुताबिक जो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं वो करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर हैं।
🚨 Nominated Contestants for this week
☆ Karan Veer Mehra
☆ Digvijay Rathee
☆ Sara Arfeen Khan
☆ Kashish Kapoor
☆ Chum Darang
☆ Shilpa ShirodkarComments – Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 2, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नॉमिनेशन में फिर पार होंगी हदें, निशाने पर करण, चाहत दिखाएगी रंग
करण पर साधा निशाना
शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, और विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा पर निशाना साधा है। चारों सदस्य ने करण का नाम ले उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। दर्शकों को ये प्रोमो काफी मजेदार लग रहा है। वहीं नॉमिनेशन टास्क के दौरान करण और एडिन के बीच भी गंभीर लड़ाई देखने को मिलेगी।
Nomination Task: Time God Eisha Singh saved Vivian, Avinash, and Yamini from the nomination.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 2, 2024
ईशा ने निभाई दोस्ती
वहीं विवियन को दिग्विजय, चुम, चाहत और रजत ने नॉमिनेट किया था लेकिन ईशा ने अपनी दोस्ती निभाते हुए विवियन को सुरक्षित कर दिया। विवियन के साथ- साथ ईशा ने अविनाश और यामिनी को भी नॉमिनेशन से सुरक्षित कर लिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 ऐसे दोगले ‘दोस्त’, जो धोखा देने से भी पीछे नहीं