TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

क्या Eisha Singh फिनाले से पहले होंगी बेघर? इस सदस्य पर भी खतरा, वोटिंग ट्रेंड में शॉकिंग रिजल्ट

Bigg Boss 18 Opening Voting Trend: बिग बॉस 18 के वोटिंग ट्रेंड में शॉकिंग रिजल्ट सामने आए हैं। आइए आपको भी बताते हैं फिनाले से पहले किन दो सदस्यों का सफर खत्म होने वाला है?

Bigg Boss 18 Opening Voting Trend: बिग बॉस 18 में सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले में जगह बनाने के लिए कड़ा मुकाबला कर रहे हैं। इस हफ्ते घर में बचे सातों कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। दो सदस्यों का सफर फिनाले में जाने से पहले ही खत्म हो जाएगा। वहीं ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड की लिस्ट भी सामने आ गई है। इसमें जो दो सदस्य डेंजर जोन में हैं उनके नाम काफी चौंकाने वाले हैं। उनमें से किसी एक का सफर मिड वीक में ही खत्म होने वाला है। आइए आपको भी बताते हैं टॉप 5 में कौन-कौन हैं और बॉटम टू में कौन-कौन सदस्य हैं? यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले वीक में सभी घरवाले नॉमिनेट, बिग बॉस ने पलटे समीकरण

किसे मिले सबसे ज्यादा वोट्स?

बिग बॉस 18 के फैन पेज बिग बॉस 24*7 के मुताबिक रजत दलाल को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। रजत ने विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को पछाड़ पहले नंबर की पोजीशन हासिल कर ली है। रजत के बाद दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विवियन, चौथे नंबर पर चुम दरांग और पांचवें नंबर पर अविनाश मिश्रा हैं।

बॉटम टू में कौन?

ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर बॉटम टू में आ गई हैं। जहां ईशा छठे नंबर पर हैं तो वहीं शिल्पा सातवें नंबर पर हैं। मिड एविक्शन में शिल्पा का बेघर होना तय है। वहीं अगर मेकर्स मिड वीक में डबल एविक्शन करते हैं तो शिल्पा के साथ ईशा सिंह का भी घर से पत्ता साफ होने वाला है। दोनों के ऊपर फिलहाल एविक्शन की तलवार लटकी हुई है।

चुम ने बनाई टॉप 5 में जगह

वहीं चुम दरांग ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। चुम ने बीते दिनों अपनी गेम इतनी स्ट्रॉन्ग कर ली कि उन्होंने अविनाश मिश्रा को भी पॉपुलैरिटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वहीं वोटिंग ट्रेंड में भी अविनाश के मुकाबले चुम को ज्यादा वोट्स मिल रहे हैं। बीते वीकेंड का वार में भी करणवीर ने चुम को लेकर कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि चुम टॉप 5 में होंगी। खैर अब ये तो आने वाले समय में पता ही चलने वाला है कि कौन फिनाले में जाता है और कौन फिनाले से पहले ही अपने घर जाता है। यह भी पढ़ें: Eisha Singh को एक्सपोज कर देगा ये वीडियो, घरवालों के सामने आया असली चेहरा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.