Bigg Boss 18 Chahat Pandey: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में चाहत अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहीं। शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस के स्टेज पर ही चाहत की लव लाइफ एक्सपोज कर दी। हालांकि चाहत ने इसे सिरे से नाकार दिए। उन्होंने कहा कि वो सिंगल हैं और कोई भी उनकी लाइफ में नहीं हैं। इसके बाद सलमान ने एक वीडियो भी ऑडियंस को दिखाई जिसमें चाहत एनिवर्सरी मनाती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर भी ये काफी वायरल हुई। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि चाहत किसके साथ एनिवर्सरी मना रही थीं। चाहत का बॉयफ्रेंड एक गुत्थी बनकर रह गया। घर में चाहत का किरदार बहुत सिंपल दिखाई दे रहा है। वो अक्सर सादे कपड़े पहने दिखाई देती हैं। वहीं इसके उलट सोशल मीडिया पर चाहत की कुछ वीडियोज वायरल हुई हैं जिनमें वो मॉर्डन कपड़े पहने दिखाई दे रही हैं। आइए आपको भी चाहत की ये वीडियोज दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut की इमरजेंसी से Game Changer की कमाई तक, इंडस्ट्री की टॉप 10 खबरें
शॉर्ट्स पहनकर किया डांस
चाहत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो शॉर्ट्स पहनकर ‘आंख मारे’ सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में चाहत काफी मॉर्डन लग रही हैं और उन्होंने मेकअप भी किया हुआ है। वहीं बिग बॉस में देखा जाए तो वो अक्सर सिंपल सूट और नो-मेकअप लुक में ही दिखाई देती हैं।
Guys kesa lga dance #chahatpandey ka.
Ye to whi ldki hai, jo andhe se bhi aankh bnd krk shadi kr legi☠️#avinashmishra #bb18 #biggboss pic.twitter.com/wpBMTX6c9m— Hrithik Chaurasia (@hhrithikk) January 3, 2025
पूल डांस
वायरल वीडियोज में से एक वीडियो में चाहत अपने किसी दोस्त के साथ स्विमिंग पूल में डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसमें उन्होंने स्विम सूट पहना हुआ है। इस वीडियो में चाहत काफी मस्ती करती नजर आ रही है। वहीं फैंस भी उनके इस अवतार को देखकर चौंक गए।
‘शरारा-शरारा’ पर डांस
एक अन्य वीडियो में चाहत ने ब्राउन कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वो अपनी फ्रेंड के साथ शरारा-शरारा गाने पर डांस कर रही हैं। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। वहीं फैंस भी इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस में संस्कारी बनने का नाटक करती है’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘संस्कारी मैडम’।
एनिवर्सरी वीडियो
चाहत पांडे एक अन्य वीडियो में पांच साल की एनिवर्सरी मनाते दिखाई दे रही हैं। चाहत इसमें एक केक भी दिखा रही हैं, जिस पर हैप्पी एनिवर्सरी लिखा है। वहीं इस वीडियो को सलमान खान ने बिग बॉस में भी दिखाया था। हालांकि ये अभी तक क्लीयर नहीं हो पाया है कि वो किसके साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही थीं।
लड़के के साथ लगाए ठुमके
एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें चाहत किसी लड़के के साथ ‘गलत बात है’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इसमें भी उन्होंने मॉर्डन आउटफिट पहना है। साथ ही चाहत इस वीडियो में काफी अलग लग रही हैं। इसको लेकर भी फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया।
यह भी पढ़ें: Fateh Movie Review: सोनू सूद की एक्शन मूवी हिट या फ्लॉप? देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू