Rani Chatterjee on Bhojpuri Industry: रानी चटर्जी भोजपुरी की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज और बयान के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। इतना ही नहीं रानी को अक्सर अपने मजेदार अंदाज से ट्रोल्स की बोलती बंद करते देखा जाता है। इसी कड़ी में रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसके बाद उनके बयान की चर्चा चारों ओर हो रही है।
Rani Chatterjee का इंडस्ट्री पर बड़ा बयान
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए इंटरव्यू में भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कहा है,’पहले जो इंडस्ट्री थी वो भोजपुरी इंडस्ट्री थी आज ये एल्बम इंडस्ट्री हो गई है। इसमें भी ये डिवाइड हो गई है। इंडस्ट्री में जातिवाद बढ़ गया है। रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे स्टार्स ने खूब काम किया है मगर कभी जातिवाद नहीं हुआ। लेकिन अब सबकुछ बदल गया है।’
और पढ़िए –Deepika-Akshara Look: अक्षरा सिंह ने दीपिका पादुकोण के लुक को किया कॉपी, देखें तस्वीरें
Khesari Lal को Rani Chatterjee की नसीहत
रानी चटर्जी ने फेमस भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को लेकर कहा है,’इस तरह का गाना किसी के लिए भी नहीं बनना चाहिए। यहां तक कि खेसारी और पवन कोई भी ऐसा गाना ना गाएं। अगर आप वार करेंगे तो आप पर भी वार होगा।’ रानी ने साफ किया,’खेसारी लाल यादव की बेटी के ऊपर जब गाना बनाया गया तो उन्हें लाइव आने की जरूरत नहीं थी। मेरे खिलाफ भी कई बार यूट्यूब पर वीडियोज बनाए जाते है। मैं अपने वकील से बात करती हूं और फिर वीडियो को हटा दिया जाता है।’
और पढ़िए –Rani Chatterjee: खेसारी लाल यादव को रानी चटर्जी की बड़ी नसीहत, बोलीं- ‘इंडस्ट्री में जातिवाद…
Khesari Lal Yadav Controversy
बता दें कि कुछ समय पहले एक लाइव शो के दौरान खेसारी लाल यादव के एक दोस्त ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ा था। इसके बाद से ही पूरा राजपूत समाज गुस्से में है। मामले ने शांत होने के बजाए इतना तूल पकड़ लिया कि खेसारी लाल (Khesari Lal) की बेटी कृति की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील गाने बनाए जाने लगे। और तो और खेसारी लाल यादव के तकरीबन 200 गाने यूट्यूब से डिलीट कर दिए गए। इसी बात से नाराज होकर खेसारी लाल यादव ने हाल ही में लाइव आकर ये कहा कि वो इंडस्ट्री छोड़ देंगे और किसी दूसरी इंडस्ट्री में जाकर अपनी पहचान बनाएंगे।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें