Pawan Singh on 3rd Marriage: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में आए हुए हैं. हाल ही में पवन ने अपना 40वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी. इसके बाद से के उनकी तीसरी शादी की खबरें आने लगीं. दरअसल, इस पार्टी से एक वीडियो में सामने आया, जिसमें एक महिला के साथ पवन दिखाई दे रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि पवन ने सीक्रेटली शादी कर ली है. अब पवन सिंह ने खुद अपनी तीसरी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस मामले पर क्या कुछ कहा है.
तीसरी शादी पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी
रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में पवन सिंह ने अपनी तीसरी शादी को लेकर चल रही खबरों पर खुलकर बात की है. जब पवन से पूछा गया कि 10 पहले उनके 40वें बर्थडे की पार्टी से एक वीडियो सामने आया. जिसके बाद से उनकी तीसरी शादी को लेकर खबरें आ रही हैं. इस सवाल के जवाब में पवन पहले हंसते हैं और फिर भोजपुरी में जावब दिया और कहा, 'अरे इसके पहले वाला आपको नहीं पता क्या? अरे… 5 जनवरी से पहले तो कार्ड भी छप गया था.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Box Office Report: Dhurandhar के आगे पानी मांग रही है The Raja Saab, जानें कहां तक पहुंचा कलेक्शन
---विज्ञापन---
शादी के कार्ड भी छपवा दिए…
पवन सिंह ने आगे कहा, 'करोड़ों लोग हमारे चाहने वाले हैं. इसमें हमारे इक्का-दुक्का ऐसे भी चाहने वाले हैं, जिन्होंने शादी के कार्ड भी छपवा दिए. इतना ही नहीं, शादी की जगह भी तय कर दी गई कि मुंबई में शादी हो रही है, लेकिन पवन सिंह को इस बारे में खबर नहीं थी.' पवन के इस जवाब पर सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे.
मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा…
बता दें कि पवन सिंह की तीसरी शादी की खबरें तब आना शुरू हुईं, जब पवन सिंह के 40वें जन्मदिन के जश्न में उन्हें एक महिला के साथ काफी करीब देखा गया. पवन सिंह का इस महिला को अपने हाथों से केक खिलाने का वीडियो भी सामने आया. वीडियो में इस महिला के मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा देखा गया, जिसके बाद से पवन सिंह की शादी की खबरें तेज हो गई थीं.