Sunday, 1 December, 2024

---विज्ञापन---

Bhojpuri Video: काजल राघवानी की नथुनिया पर फिदा पवन सिंह, सूझा रोमांस

Bhojpuri Romantic Video: पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक पुराना गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘नथुनिया पागल कईले बा’ (Nathuniya Pagal Kayile) है, जिसको पवन सिंह और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी हरे-हरे मैदान […]

Edited By : Kirti Gupta | Updated: Aug 24, 2022 13:07
Share :

Bhojpuri Romantic Video: पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक पुराना गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘नथुनिया पागल कईले बा’ (Nathuniya Pagal Kayile) है, जिसको पवन सिंह और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी हरे-हरे मैदान में एक-दूजे की बाहों में डूबे हुए हैं।

यहाँ पढ़िए ठंडे बस्ते में नहीं गई टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘स्क्रू ढीला’, जानें सच

आगे बता दें कि इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि दोनों प्यार के नशे में इस कदर चूर हैं कि आस-पास किसी से उनको कोई लेना-देना नहीं है। इस गाने को Pawan Singh और Indu Sonali ने गाया है। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Avinash Jha ने दिया है। ये गाना फिल्म Hukumat का है। इस गाने पर अब तक 45,921,362 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Wave Music नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।

  यहाँ पढ़िए         भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Aug 23, 2022 07:56 PM