भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यानी पवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. 7 दिसंबर को पवन सिंह सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के फिनाले में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने पहुंचकर नीलम गिरी संग डांस किया और एक अलग ही माहौल बना दिया. सलमान खान ने भी शो में पवन सिंह की खूब तारीफ की. हालांकि, पवन सिंह को इस शो में शामिल ना होने की धमकी दी गई थी, इसके बावजूद भी वो इस शो में पहुंचे. ये धमकी बिश्नोई गैंग ने दी थी, जिसको लेकर अब पवन ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पवन सिंह को जान से मारने की धमकी
बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह को जान से मरने की धमकी मिली है. उनके मैनेजर ने बताया कि 6 दिसंबर की रात 10 बजे धमकी भरा कॉल आया था, जिसमे कहा गया कि पवन सिंह को कहना कि वो सलमान खान के साथ मंच शेयर ना करें, नहीं तो उसका भी वही हाल करेंगे, जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ था. साथ ही मैनेजर को जान से मरने की धमकी दी गई. एक्टर को ऐसी कई धमकियां दी गईं. ये धमकियां बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति ने दी थी.
एक्शन मोड में भोजपुरी सुपरस्टार
बता दें बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराई हैं. दोनों शिकायतें मुंबई क्राइम ब्रांच के जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ को जांच के लिए सौंपी गई हैं. पुलिस अधिकारियों ने एक्टर की सुरक्षा और धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने का काम कर रही हैं. बता दें कि पवन के साथ-साथ उनसे जुड़े और भी लोगों को ऐसे ही धमकी भरे मैसेज मिले थे. बताया जा रहा है कि पवन सिंह और उनकी टीम जल्द ही क्राइम ब्रांच ऑफिस जाकर जांचकर्ताओं की मदद करेगी.