Monday, 16 December, 2024

---विज्ञापन---

Bhojpuri Song: बंद कमरे में यश कुमार के साथ रोमांस करती नजर आईं निधि झा, वीडियो वायरल

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर यश कुमार (Yash Kumarr) और एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) की फिल्म ‘शंकर’ (Shankar) के गाने तो पहले से ही सुपरहिट है। वहीं अब इसी फिल्म का एक और गाना ‘काम भर काम हो गईल’ (Kaam Bhar Kaam Ho Gayil) रिलीज हो गया है। जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। […]

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर यश कुमार (Yash Kumarr) और एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) की फिल्म ‘शंकर’ (Shankar) के गाने तो पहले से ही सुपरहिट है। वहीं अब इसी फिल्म का एक और गाना ‘काम भर काम हो गईल’ (Kaam Bhar Kaam Ho Gayil) रिलीज हो गया है। जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है।

फिल्म शंकर का गाना काम भर काम हो गईल’ (Kaam Bhar Kaam Ho Gayil) रिलीज होते ही इंटरनेट पर इतना छा गया है और हर कोई इस गाने को बेहद पसंद कर रहा है और सुन रहा है। इस गाने के बोल इतने जबरदस्त है कि, बार-बार इसे सुनने पर मजबूर कर रहे है। वहीं काम भर काम हो गईल’ (Kaam Bhar Kaam Ho Gayil) गाने को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है और लोग इस गाने को यूट्यूब पर देख रहे है।

 

और पढ़िएBhojpuri Song: बंद कमरे में यश कुमार के साथ रोमांस करती नजर आईं निधि झा, वीडियो वायरल

 

 

इस धमाकेदार गाने को भोजपुरी के मशहूर सिंगर,ओम झा (Om Jha) और नीतू श्री (Neetu Shree) ने गाया है और इस गाने के बोल अजीत मंडल ने दिए है। जो लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पर्दे पर यश कुमार और निधि झा की कैमिस्ट्री काफी दिलचस्प दिख रही है। जो लोगों को पसंद आ रही है। बता दें आज ये कपल पति-पत्नी रूप में नजर आ रहा है। इसी महीने की 2 तारीख को इस कपल सात फेरे लिए थे। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुई थी।

 

 

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 21, 2022 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.