TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bhojpuri Song: पवन सिंह के ‘हिला के नाच’ गाने से हिला यूपी-बिहार, एक्ट्रेस के लटके-झटकों ने उड़ाया गर्दा

Bhojpuri Song: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की तरह भोजपुरी सिनेमा का क्रेज भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। भोजपुरी के नए-पुराने सभी गानों को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही दीवानापन देखने को मिलता है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का हर गाना लोगों को नाचने पर मजबूर कर देता है। पवन सिंह […]

pic credit: Google
Bhojpuri Song: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की तरह भोजपुरी सिनेमा का क्रेज भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। भोजपुरी के नए-पुराने सभी गानों को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही दीवानापन देखने को मिलता है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का हर गाना लोगों को नाचने पर मजबूर कर देता है। पवन सिंह के सभी गाने उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आते हैं और पवन सिंह का रूतबा तो भोजपुरी सिनेमा में सलमान खान से कम नहीं है और उन्ही की तरह पवन की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर संग काम नहीं करना चाहते हैं बिग बी के नाती Agastya Nanda! स्टार किड ने ‘रामायण’ को कहा ‘नो’

'हिला के नाच' गाने की धूम (Hila Ke Naach)  

पवन सिंह और एक्ट्रेस कोमल का एक गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है और इस गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री तो देखते बन रही है। यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर पवन सिंह और शिल्पी राज ने 'हिला के नाच' (Hila Ke Naach) पर जो धमाल मचाया है उसे देखकर फैन्स जैसे पागल हो गए हैं। पवन सिंह के साथ गाने में एक्ट्रेस कोमल का कातिलाना डांस मूव्स ने तो लोगों के दिलों पर छुरियां चला दी हैं।

लाल लहंगे में मटकाई कमर (Bhojpuri Song)

'हिला के नाच' (Hila Ke Naach) गाने की रिलीज को कुछ समय बीत चुका है लेकिन अभी भी इसका क्रेज लोगों पर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। 'हिला के नाच' गाने में पवन सिंह कलरफुल शर्ट और पेंट में कोमल के साथ अपने धांसू अंदाज में नाचते दिख रहे हैं और कोमल लाल लहंगे में अपनी कमर के लटके-झटकों से पवन को रिझाने की कोशिश कर रही हैं। गाने में कोमल और पवन सिंह का जबरदस्त रोमांस ने गदर मचा दिया है

आवाज का जादू (Bhojpuri Song)

इस गाने को पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है और एक्ट्रेस कोमल सिंह गाने में पवन के साथ दिखाई दे रही हैं। पवन सिंह के इस गाने को सोशल मीडिया पर 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लोग उनके गानें को खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं। पवन सिंह की तारीफ करते हुए लोग कह रहे हैं कि 'आवाज के जादूगर पवन भैया, जब भी गाते हैं सीधा दिल में उतर जाता है, एकदम दिल खुश हो जाता है आपके गाने सुनकर।' तो कुछ लोगों का कहना है कि 'पवन सिंह भोजपुरी की वो हस्ती हैं जिन्होंने भोजपुरी को एक अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई और इसे फिर से जिंदा किया है।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.