Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Badhai Ho Bhojpuri First Look: इस भोजपुरी फिल्म का पोस्टर आउट, दुल्हन बनी इस एक्ट्रेस को देख फैंस हुए बेकाबू

Badhai Ho Bhojpuri First Look: भोजपुरी फैंस के लिए लेटेस्ट खबर सामने आई है। दरअसल तनुश्री चर्टजी (Tanushree Chatterjee) और सुमित सिंह चंद्रवंशी (Sumit Chandravanshi) स्टारर फिल्म बधाई हो का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया जिसे देख फैंस में इसको लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। बधाई हो का फर्स्ट पोस्टर आउट (Badhai Ho Bhojpuri […]

Badhai Ho Bhojpuri First Look
Badhai Ho Bhojpuri First Look

Badhai Ho Bhojpuri First Look: भोजपुरी फैंस के लिए लेटेस्ट खबर सामने आई है। दरअसल तनुश्री चर्टजी (Tanushree Chatterjee) और सुमित सिंह चंद्रवंशी (Sumit Chandravanshi) स्टारर फिल्म बधाई हो का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया जिसे देख फैंस में इसको लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

बधाई हो का फर्स्ट पोस्टर आउट (Badhai Ho Bhojpuri First Look)

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) ने फिल्म बधाई हो (Badhai Ho)  का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को अपकमिंग फिल्म की जानकारी दी है। पोस्टर में तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) और भोजपुरी एक्टर सुमित सिंह चंद्रवंशी (Sumit Chandravanshi) साथ में नजर आ रहे हैं।

दुल्हन-दुल्हे के कपड़ों में सेलेब्स (Tanushree Chatterjee & Sumit Chandravanshi)

दोनों ही एक्टर शादी के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। दोनों का लुक देख के साफ पता चल रहा है कि दोनों की शादी है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘फिल्म का फर्स्ट लुक बधाई हो आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।’

एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में (Tanushree Chatterjee)

जिस पल से ये पोस्टर रिलीज हुआ है उसी पल से फैंस को इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट जबरदस्त तरीके से बढ़ गई है। बता दें कि तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterjee) इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेस हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ‘ज्वाला’, ‘जान तेरे नाम’, ‘शोला शबनम’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इंडस्ट्री के साथ ही साथ एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंडस्ट्री में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरस्टार के साथ काम किया है और खूब प्यार बटोरा है। अब वे अपकमिंग फिल्म के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं।

First published on: Aug 03, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.