---विज्ञापन---

Video: मंडप पर निरहुआ ने ठुकराया आम्रपाली का प्यार, बिलखते हुए एक्ट्रेस ने जाहिर किए जज्बात

Bhojpuri Video। भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali dubey) की फिल्म हम हैं दुल्हा हिन्दुस्तानी (Hum Hain Dulha Hindustani) के वैसे तो सभी गाने काफी अच्छे हैं। लेकिन इस समय गाना ‘याद आवे की ना सनम’ (Yaad Aave Ki Na Sanam) यूट्यूब पर एक बार फिर धमाल मचा रहा है। […]

Bhojpuri Video। भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali dubey) की फिल्म हम हैं दुल्हा हिन्दुस्तानी (Hum Hain Dulha Hindustani) के वैसे तो सभी गाने काफी अच्छे हैं। लेकिन इस समय गाना ‘याद आवे की ना सनम’ (Yaad Aave Ki Na Sanam) यूट्यूब पर एक बार फिर धमाल मचा रहा है। निरहुआ और आम्रपाली का ये गाना बेहद ही इमोशनल है, इस गाने को देखने के बाद आप भी रोने पर मजबूर हो जाएंगे।

बता दें कि इस गाने में आम्रपाली दुबे दुल्हन बनीं हुईं दिखाई दे रही हैं, जो शादी के मंडप में पूरे समाज के सामने अपने प्यार का इजहार और रो-रोकर गुजारिश करती नजर आ रही हैं। ये गाना दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है। इस गाने को अल्का झा ने गाया है, जबकि गाने के बोल Shekhar Madhur, Pyare Lal Yadav के हैं। इसके अलावा Dhananjay Mishra ने इस गाने को संगीत से सजाया है। बता दें कि दर्द भरे इस सॉन्ग को अब तक 2,837,755 व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है।

 

First published on: May 11, 2022 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.