TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bhojpuri Song: नेहा राज का नया गाना ‘Mujhe Roti Banane Nahi Aata Hai’ यूट्यूब पर मचाया धमाल, देखें वीडियो

Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा राज (Neha Raj) का नया गाना ‘मुझे रोटी बनाने नहीं आता है’ रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यह गाना हर तरफ छा गया है। नेहा की आवाज और भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाएं फैंस को दीवाना बना रहा है। नेहा राज […]

नेहा राज का नया गाना 'Mujhe Roti Banane Nahi Aata Hai' यूट्यूब पर मचाया धमाल, देखें वीडियो
Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा राज (Neha Raj) का नया गाना 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता है' रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यह गाना हर तरफ छा गया है। नेहा की आवाज और भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाएं फैंस को दीवाना बना रहा है।

नेहा राज का गाना मचाया धमाल

भोजपुरी सिंगर नेहा राज का ये गाना 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता है' (Mujhe Roti Banane Nahi Aata Hai) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशन ने दर्शक को घायल ही कर दिया है। और पढ़िएरिलीज होते ही विवादों में आया Rakesh Mishra का गाना ‘Pistal Pe Lahanga’, जानें क्या है मामला गाने की बात करें तो गाने में माही ने एक बड़े घर की बेटी का रोल प्ले किया है, जिसने अपनी लाइफ में सिर्फ पढ़ाई की है। उसने कभी भी किचन में कोई काम नहीं किया है, लेकिन शादी के बाद जब उसे ससुराल में काम करना पड़ा तब उसकी क्या हालत होती है ये सब इस गाने में दर्शाया और बताया गया है। इस गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। और पढ़िएAkshara Singh: अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में मचा हंगामा, कुर्सियां तोड़ लोगों ने निकाला गुस्सा, देखें Video

गाने को अर्जुन शर्मा लिखे हैं

नेहा इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) में कहती हैं कि मुझे बस बैठकर खाना आता है। रोटी नहीं बनाना आता है। इस गाने में नेहा के एक्सप्रेशन काफी शानदार है। इसके अलावा गाने में बैकग्राउंड डांसर ने भी अपने बेहतरीन डांस मूव्स से लोगों का दिल जी रहे हैं।'मुझे रोटी बनाने नहीं आता है' (Mujhe Roti Banane Nahi Aata Hai) गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इस गाने को नेहा राज ने गाया है। अर्जुन शर्मा ने इस गाने को लिखा है। साथ ही इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। इसके कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, बॉबी जैक्सन, एडिटिंग पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है। यहाँ पढ़िए - भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.