Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Neelam giri Dance Video: मनोज तिवारी के गाने पर नीलम गिरी ने मटाई अपनी कमर, यूजर्स बोले- जिला हिला देबू

Neelam giri Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam giri) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके गाने काफी धमाकेदार होते है। फैंस एक्ट्रेस के नए नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने गानों के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। ऐसे में अब उन्होंने […]

Neelam giri Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam giri) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके गाने काफी धमाकेदार होते है। फैंस एक्ट्रेस के नए नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने गानों के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। ऐसे में अब उन्होंने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ (Sasura Bada Paisawala) के हिट गाने ‘सईयां जी दिलवा मांगेले’ (Saiyaan Ji dilwa Mange le) पर शानदार डांस मूव्स दिखाएं हैं।

उनकी लचकती कमर तो लाखों लोगों को कायल बना रही हैं। डांस मूव्स दिखाने के साथ ही जब एक्ट्रेस आंख मारती हैं तो वो मोमेंट तो देखते ही बनता है। इनके वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैजुअल ड्रेस पहनी हुई है। वो ट्राउजर और टॉप में नजर आ रही है।

और पढ़िए –खेसारी लाल संग काजल राघवानी ने पूल में किया रोमांस, बोलीं-तेलवा मल दे

इस दौरान न्यूड मेकअप, लाइट लिपस्टिक, काजल और खुले बालों में नजर आ रही हैं। उनकी लचकती कमर तो लाखों लोगों को कायल बना रही हैं। डांस मूव्स दिखाने के साथ ही जब एक्ट्रेस आंख मारती हैं तो वो मोमेंट तो देखते ही बनता है। इनके वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

और पढ़िए –काजल राघवानी को बाहों में भर खेसारी लाल का दिल हुआ गार्डन, देखें वीडियो

नीलम गिरी के डांस वीडियो (Neelam giri Viral Video) को 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जिसे शेयर किए हुए महज अभी कुछ ही देर हुई है। वहीं अगर यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘जियो रानी’. दूसरे ने लिखा, ‘जिया शेरनी’. तीसरे ने लिखा, ‘जियो करेजा जिला हिला देबू का’. इसके अलावा भी लोग उनके लुक की जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और वो तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से  जुड़ी  ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jul 21, 2022 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.