TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

मनोज तिवारी का बड़ा ऐलान, इस वेब शो से करेंगे शुरूआत

Bhojpuri News: एक्टर से नेता बने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं। वहीं अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस में खशी देखने को मिल रही हैं। दरअसल, जहां पहले भोजपुरी गानों को तवज्जो नहीं दी जाती थी वहीं अब भोजपुरी गाने लोगों की जुबान […]

Bhojpuri News: एक्टर से नेता बने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं। वहीं अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस में खशी देखने को मिल रही हैं। दरअसल, जहां पहले भोजपुरी गानों को तवज्जो नहीं दी जाती थी वहीं अब भोजपुरी गाने लोगों की जुबान पर हैं। भोजपुरी सिनेमा का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा हैं और खुद मनोज तिवारी अपने फैंस के लिए एक तोहफा लेकर आए हैं। और पढ़िएBhojpuri Hot Video: फिल चला नीलकमल की आवाज का जादू, गाने में लगाया विदेशी तड़का   खबरों के मुताबिक, मनोज तिवारी भोजपुरी वेब सीरीज 'धरती पुत्र' (Dharti Putra) लेकर आने वाले हैं जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसी को लेकर मनोज तिवारी ने अपने एक इंटरव्यू में भोजपुरी सिनेमा को लेकर कई सारी बाते की। मनोज तिवारी ने कहा कि, 'ये शो भोजपुरी कलाकारों के लिए वरदान है।' इस बीच चौपाल का आना भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए किसी वरदान से काम नहीं है और ये मंच यहां के स्टार्स के लिए बहुत ही बड़ा और अनोखा मौका है।' और पढ़िएBhopuri Hot Video: अरविंद अकेला ने दिखाई दंबगई, डिंपल के माया जाल में फंसे एक्टर   इसी के साथ मनोज तिवारी (Manoj Tiwari South Film Statement) ने साउथ सिनेमा पर भी कई बातें की। मनोज तिवीरी  ने कहा कि, 'साउथ की फिल्में इसलिए भी अच्छा बिजनेस करती है क्योंकि वहां हर 5 से 10 किलोमीटर के बीच मॉडर्न सिनेमा देखने को मिल जाएंगे। हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री वाले मॉडर्न सिनेमा तो नहीं बना पाए, लेकिन चौपाल जैसा ओटीटी प्लेटफार्म बनाने के लिए अभय सिन्हा और संदीप बंसल की जितनी तारीफ की जाए कम हैं।' वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि, 'इस इंडस्ट्री पर अश्लीलता का आरोप है और यही वजह भी है कि उनका मन इससे उठा हुआ है।' आगे कहा कि, 'मुझे ये लगता है कि जो हो रहा है वो ठीक नहीं है इसलिए हमने दोबारा से शुरुआत करने का मन बना लिया है और अब हम भोजपुरी सिनेमा को एक नए मुकाम पर ले जाएंगे जो कि जनता को काफी पसंद आएगा।'   यहाँ पढ़िए - भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें     Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.