Sunday, 15 December, 2024

---विज्ञापन---

Bhojpuri Song: सुरतिया देख सहर अफशा पर मर-मिटे पवन सिंह, वायरल वीडियो

Bhojpuri Romantic Video: इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) और सहर अफशा (Sahar Afsha) का एक पुराना गाना यूट्यूब पर दिन-रात छाया हुआ है। इस गाने का टाइटल ‘तोहरी सुरतिया ’ (Tohari Suratiya) है, जिसको पवन सिंह और सहर अफशा पर फिल्माया गया है। इस गाने में पवन सिंह किसी गार्डन में सहर अफशा संग […]

Bhojpuri Romantic Video: इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) और सहर अफशा (Sahar Afsha) का एक पुराना गाना यूट्यूब पर दिन-रात छाया हुआ है। इस गाने का टाइटल ‘तोहरी सुरतिया ’ (Tohari Suratiya) है, जिसको पवन सिंह और सहर अफशा पर फिल्माया गया है। इस गाने में पवन सिंह किसी गार्डन में सहर अफशा संग इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। ये गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।

अभी पढ़ें सपना चौधरी की नखरीली अदाओं से मची सनसनी, बोलीं-तेरे नजर लग जागी

अभी पढ़ें खेसारी ने की काजल राघवानी संग छेड़खानी, बोलीं-कमरिया से सड़िया छूटल

ये गाना फिल्म ‘घातक’ (Ghatak) का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि सहर अफशा अपने हॉट अंदाज से पवन सिंह को दीवाना बना रही हैं। आगे बता दें कि इस गाने को Pawan Singh ने गाया है, जबकि गाने के बोल Prakash Barud ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है। इस गाने पर अब तक 6,653,019 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Enterr10 Rangeela नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।

यहाँ पढ़िए भोजपुरी से  जुड़ी  ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 18, 2022 03:50 PM