Bhojpuri Song: लुंगी पहन काजल राघवानी की लचकी कमरिया, खेसारी लाल के उड़े होश
Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) की एक्टिंग और आवाज पर आज लाखों लोग फिदा हैं। खेसारी लाल यादव आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाने यूट्यूब पर आते के साथ ही बुलेट ट्रेन की रफ्तार से वायरल हो जाते हैं। इस गाने में खेसारी और काजल की दमदार केमिस्ट्री को देख फैंस इनके ऊपर लट्टू हुए जा रहे हैं। बेशक ये गाना 5 साल पुराना है लेकिन इस गाने की धूम आज भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ खेसारी लाल यादव लुंगी पहने कमर मटकाते नजर आ रह हैं। इस वीडियो में दोनों का जबरदस्त डांस देख फैंस भी नाचने पर मजबूर हो गए हैं।
और पढ़िए – Bhojpuri Song: साड़ी पहन मनीषा मिश्रा ने किया जोरदार डांस, फैंस के उड़े होश
और पढ़िए – Bhojpuri Song: शॉर्ट स्कर्ट में आम्रपाली को देख सूझा निरहुआ को रोमांस, एक्ट्रेस के छूटे पसीने
भोजपुरी फिल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा (Main Sehra Bandh Ke Aaunga) का हिट गाना लचके कमरिया तोहर लहे लहे (Lachke Kamariya Tohar Lahe Lahe) एक बार फिर से यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव काजल संग खेत में ठुमके और रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Sarodee Borah ने गाया है, जबकि गाने के बोल Pyarelal Yadav, Azad Singh, Pawan Pandey और Shyam Dehati ने दिए हैं। गाने पर अब तक 6,832,304 व्यूज आ चुके हैं। इस गाने को SRK MUSIC नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।
यहाँ पढ़िए - भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.