Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Bhojpuri Song: खेसारी लाल ने काजल राघवानी संग लड़ाए नैनों के पेच, बोट हाउस में किया रोमांस

Bhojpuri Romantic Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘मेहरी के हाथे मोटा जइबा’ (Mehri Ke Hathe Mota Jaiba) है, जिसको खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने में […]

Bhojpuri Romantic Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘मेहरी के हाथे मोटा जइबा’ (Mehri Ke Hathe Mota Jaiba) है, जिसको खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल को नदी के बीचो-बीच रोमांस करते हुए देखा जा रहा है।

अभी पढ़ें अरब में काजल राघवानी संग खेसारी लाल को सूझा रोमांस, देखें वीडियो

अभी पढ़ें सुरतिया देख सहर अफशा पर मर-मिटे पवन सिंह, वायरल वीडियो

ये गाना फिल्म ‘मुकद्दर’ (Muqaddar) का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि काजल राघवानी और खेसारी लाल एक मिनी बोट हाउस पर सवार हैं और एक-दूजे संग प्यार का इजहार कर रहे हैं। आगे बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने गाया है, जबकि गाने के बोल Azad Singh ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है। इस गाने पर अब तक 13,511,014 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Khesari Lal Hits नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 19, 2022 07:56 PM