Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

Bhojpuri Song: खेसारी लाल ने किया रानी से अपने प्यार का इजहार, बोलीं-आवा चाट के मर जा

Bhojpuri Romantic Video: भोजपुरी जगत के मशहूर सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के पुराने गाने इन दिनों यूट्यूब पर बवाल काट रहे हैं। अब हाल ही में उनका एक और गाना सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘आवा चाट के मर जा’ (Aawa Chat Ke […]

Bhojpuri Romantic Video: भोजपुरी जगत के मशहूर सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के पुराने गाने इन दिनों यूट्यूब पर बवाल काट रहे हैं। अब हाल ही में उनका एक और गाना सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘आवा चाट के मर जा’ (Aawa Chat Ke Mar Ja) है, जिसको खेसारी लाल यादव और रानी (Rani) पर फिल्माया गया है। इस गाने में रानी, खेसारी को नखरे दिखा रही हैं।

और पढ़िए – Bhojpuri Song: काजल राघवानी को पवन सिंह ने कराई सुहागरात की रिहर्सल, किया खूब रोमांस

 

और पढ़िए – Bhojpuri: प्यार में दीवानी हुईं नीलम गिरी, बोलीं-‘फूल मांगू न बाहर मांगू’

ये गाना एक एल्बम सॉन्ग है। इस वीडियो में खेसारी लाल को रानी संग इश्क लड़ाते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Antra Singh Priyanka ने गाया है, जबकि गाने के बोल Pinku Baba ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर Arya Sharma हैं। इस गाने पर अब तक कई हजारों व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना Siya Films Bhojpuri नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।

यहाँ पढ़िए भोजपुरी से  जुड़ी  ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 13, 2022 03:23 PM