Bhojpuri Romantic Video: पवन सिंह (Pawan Singh), अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और मोनालिसा (Monalisa) का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का टाइटल ‘दीया गुल करा’ (Diya Gul Kara) है, जिसको पवन सिंह, अक्षरा सिंह और मोनालिसा पर फिल्माया गया है। इस गाने में पवन सिंह दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
अभी पढ़ें – नीलम गिरी ने साड़ी में मटकाई कमर, फैंस की थमी सांसे
ये गाना ‘Pawan Raja’ का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि पवन सिंह दो नांव में सवार होकर प्यार के गुल खिला रहे हैं। आगे बता दें कि इस गाने को Pawan singh और Indu Sonali ने गाया है, जबकि गाने के बोल Manoj Matlabi ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Avinash Jha Ghunghroo ने दिया है। इस गाने पर अब तक 43,749,875 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Wave Music Bhojpuri नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें