TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bhojpuri: प्रदीप पांडे चिंटू ने आम्रपाली संग किया जमकर रोमांस, एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज के दौर में किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनके गाने आते ही छा जाते हैं। वहीं अब उनका एक वीडियो सॉन्ग ‘जारा तावे देहिया’ (Jara Tave Dehiya) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। और […]

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज के दौर में किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनके गाने आते ही छा जाते हैं। वहीं अब उनका एक वीडियो सॉन्ग ‘जारा तावे देहिया’ (Jara Tave Dehiya) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। और पढ़िए –  Bhojpuri Song: शॉर्ट स्कर्ट में आम्रपाली को देख सूझा निरहुआ को रोमांस, एक्ट्रेस के छूटे पसीने   इस गाने में आप देख सकते है कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) एक्शन स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। पिंक थीम के बीचों-बीच इन दोनों एक्टर्स को एक साथ डांस करता देखना फैंस के लिए बेहद खुश कर देने वाला पल है। और पढ़िए –  Bhojpuri: अक्षरा सिंह से अमरदीप ने किया प्यार का इजहार, बोलीं- ‘पतली गली से निकल’ आम्रपाली वैसे भी अगर किसी गानें में जमकर डांस कर दें, तो लोग उनके वैसे ही दिवानें बन जाते हैं। इसके अलावा प्रदीप पांडे चिंटू का भी डांस लोगों को पसंद आ रहा है। ये दोनों कलाकार जिस भी गाने में एक साथ अपने जलवे बिखेर दें, वो गाना आते ही हिट हो जाता है।   यहाँ पढ़िए - भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें   Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.