TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bhojpuri Hot Song: डिंपल सिंह ने नाचकर तोड़ी रितेश पांडे की चौकी, डांस मूव्स देख फैंस के उड़े होश

Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर (Bhojpuri Singer) और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना ‘चौकी तुरी ला नाच के’ (Chauki Turi La Naach Ke) काफी छाया हुआ है। ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। रितेश पांडे इस बार वो पूजा पांडे के साथ गर्दा […]

Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर (Bhojpuri Singer) और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना ‘चौकी तुरी ला नाच के’ (Chauki Turi La Naach Ke) काफी छाया हुआ है। ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। रितेश पांडे इस बार वो पूजा पांडे के साथ गर्दा उड़ा रहे हैं। जबकि रितेश के साथ गाने में हुस्न के जलवे बिखेरे हैं फेमस एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने। डिंपल खुद भी भोजपुरी की सफल अभिनेत्री हैं।गाने में जहां रितेश पांडे हरे रंग का ब्लेजर पहने स्मार्ट लुक में दिखाई दे रहे हैं वहीं डिंपल भी लहंगा पहन लोगों को अपना दिवाना बना रही हैं। और पढ़िएBhojpuri Song: हनीमून पर गए निरहुआ ने किया शुभी शर्मा की बोल्ड अदाओं का नशा, देखें वीडियो   ये गाना यूट्यूब पर नबंर 30 पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को अब तक 1,457,225 व्यूज मिल चुके हैं। लगातार यूट्यूब पर ने नबंर बढ़ते ही जा रहे हैं। इस गाने को लिखा है प्रकाश परदेशी ने और म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने। गाने के कोरियोग्राफर रितिक आरा हैं।   यहाँ पढ़िए - भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें     Click Here -  News 24 APP अभी download करें  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.