Priya Malik Diwali Accident: ‘बिग बॉस 9’ की कंटेस्टेंट प्रिया मलिक दिवाली के शुभ मौके पर एक भयानक हादसे का शिकार हो गईं. प्रिया मलिक के साथ दिवाली पर कुछ ऐसा हुआ कि उनकी जान तक खतरे में पड़ गई थी. एक्ट्रेस जैसे-तैसे मौत के मुंह से निकली हैं. प्रिया मलिक के कपड़ों में आग लग गई थी और अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को इस बड़े हादसे की जानकारी दी है. प्रिया मलिक को इस दौरान चोटें भी आई हैं. प्रिया मलिक के साथ हुआ एक्सीडेंट इतना गंभीर था कि अब उन्होंने इसे ट्रॉमाटाइजिंग बताया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अब अपनी आपबीती सुनाई है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम Pavitra Punia जल्द बनेंगी दुल्हन, एक्ट्रेस ने की सगाई; छुपाया मंगेतर का चेहरा
दिवाली पर प्रिया मलिक के कपड़ों में लगी आग
प्रिया मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए लिखा कि दिवाली सेलिब्रेट करते हुए एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया. प्रिया ने कहा, ‘यहां इसलिए बात कर रही हूं क्योंकि मैंने ऐसी चीजें सिर्फ फिल्मों में देखी थीं, जब तक ये मेरे साथ नहीं हुआ था. मेरे पीछे जलते हुए दीये की वजह से एक छोटे से मोमेंट में मेरी पूरी पीठ नीचे से कंधे तक और बालों का जूड़ा आग की लपटों में घिर गया. मैं अपने पड़ोसियों के साथ फोटो ले रही थी और इससे पहले कि मुझे पता चलता, मैंने अपने राइट शोल्डर से आग की लपटें उठती देखीं और मुझे समझ आया कि मेरी पूरी पीठ जल रही है।’

यह भी पढ़ें: ‘उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा…’, Bigg Boss 19 में Tanya Mittal और Neelam Giri की दोस्ती में आई दरार
पिता ने कपड़े फाड़ बचाई प्रिया मलिक की जान
प्रिया मलिक ने आगे लिखा, ‘मैं आग की लपटों के बारे में बात कर रही हूं- किसी छोटी आग की नहीं. वो तो अच्छा हुआ कि मेरे डैड जलते हुए कपड़ों को फाड़ पाए क्योंकि जलने से बचने का यही एक तरीका था, लेकिन इस घटना से मुझे और मेरे परिवार को गहरा शोक लगा है।’ प्रिया ने अपने अगले नोट में लिखा, ‘मैं जानती हूं कि हम सभी फायर सेफ्टी की बातें करते हैं और सोचते हैं कि ऐसा कुछ कभी हमारे साथ हो ही नहीं सकता, लेकिन उस हादसे से मुझे अहसास हुआ कि एक छोटे से केयरलेस मोमेंट की कीमत मेरी जान भी हो सकती थी।’

आग की वजह से घायल हुईं प्रिया मलिक
प्रिया मलिक ने बताया कि उस पल उनके पिता उनके हीरो थे, जिन्होंने आग की लपटों से उनकी जान बचाई थी. प्रिया मलिक ने फैंस को ये भी बताया है कि वो अभी ठीक हैं. हालांकि, उन्हें कंधों, कमर और उंगलियों पर माइनर बर्न्स आए हैं. इस दिवाली पर हुए हादसे ने प्रिया को हमेशा के लिए ट्रॉमा में डाल दिया है. दूसरी तरफ वो इस बात से खुश हैं कि इस हादसे के दौरान उन्होंने अपने बेटे को नहीं उठाया हुआ था. अब प्रिया का कहना है कि वो अगले साल दिवाली सेलिब्रेट तो करेंगी, लेकिन उन्हें जिंदगीभर का सबक मिल गया है.