Bhool Chuk Maaf के 7 डायलॉग सुन हो जाएंगे लोट-पोट

PRIYANKA

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ में एक से बढ़कर एक फनी डायलॉग हैं।

भूल चूक माफ के डायलॉग

तितली मेरी है, टाइम का क्या भरोसा!

पहला डायलॉग

गलती इंसान से होती है… लेकिन रोज़-रोज़?

दूसरा डायलॉग

तीसरा डायलॉग

कसम-कसम आ गई मैं भस्म भाग ना कैंसिल गाड़ी घुमाओ तुम वापस।

अब हम है चूसन वन तो क्या करें?

चौथा डायलॉग

मन्नत मांग रहे हो या KBC खेल रहे हो

पांचवां डायलॉग

हर दिन वही शादी… हर दिन वही गलती!

छठा  डायलॉग

शादी एक बार होती है… मेरे साथ तो बार-बार हो रही है!

सातवां डायलॉग