March 30, 2021, 1:59 p.m.
फैस के बीच पॉप्युलर सारा की शेयर की गईं तस्वीरों में अक्सर उनके खूबसूरत घर की झलक देखने को मिल जाती हैं।
Image Credit : Google
सारा की पर्सनालिटी की तरह रूम में रखा सोफा और फ्लोर पर बिछी कालिन बेहद कलरफुल है।
Image Credit : Google
मुंबई के जुहू स्थित इस घर में सारा अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ पटौदी की शहजादी की तरह रहती हैं।
Image Credit : Google
घर के लिविंग रूम में लकड़ी का नक्काशीदार पैनल है जहां से सारा की अक्सर फोटोशूट की तस्वीरें सामने आती हैं।
Image Credit : Google
सारा के घर में एक डॉग भी है जिसका नाम फफ्फी(Fuffy) है, जो इस फैमली में एक खास मेंबर की तरह रहता है।
Image Credit : Google
यही वजह है कि सारा और इब्राहिम के साथ अक्सर उनका डॉग फफ्फी भी साथ नजर आता है।
Image Credit : Google
इस तस्वीर में रेनबो प्रिंट कर्टेन से मैच करता पिंक कालीन और सोफे पर रखे सॉफ्ट टॉयज सारा के बेडरूम को गर्लिश लुक दे रहे हैं।
Image Credit : Google