Feb. 21, 2021, 6:54 p.m.
दिल्ली के नजदीक गुरूग्राम के पटौदी में उनका एक भव्य पैलेस है। अक्सर सैफ करीना बेटे तैमूर के साथ पटौदी पैलेस में रहने जाते हैं।
Image Credit : social media
सैफ अली खान के इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है।
Image Credit : social media
अरावली पहाडिय़ों में बसा पटौदी हाउस 200 साल पुराना है। इसको रॉबर्ड टोर रसेल ने 1900 के आसपास डिजायन किया था.
Image Credit : social media
कहा जाता है पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) की कीमत 800 करोड़ है। पटौदी के परिवार के पास 2700 करोड़ की सम्पति है।
Image Credit : social media
पटौदी पैलेस की डिजाइनिंग बहुत बेहतरीन है। पूरे पैलेस को सफेद रंग से रंगा गया है। इसकी वास्तुशैली कनॉट प्लेस की इमारतों से प्रभावित है।
Image Credit : social media
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का यह पैलेस करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें कुल 150 कमरे हैं।
Image Credit : social media
इसके साथ ही महल में 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम और खूबसूरत ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम भी हैयहां 100 से ज्यादा नौकर चाकर है।
Image Credit : social media
इस पैलेस में बहुत सुंदर गार्डन बना हुआ है। साथ ही कई सारे अस्तबल, गैराज और खेल के मैदान बने हुए हैं ।
Image Credit : social media
नवाब मंसूर अली (Mansoor Ali Khan Pataudi) की 2011 में मौत के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को पटौदी रियासत का 10वें नवाब बना दिया था।
Image Credit : social media
पटौदी पैलेस किसी आलिशान महल से कम नहीं। पैलेस का इंटीरियर बहुत ही खूबसूरत और एंटीक तरीके से किया गया है।
Image Credit : social media