April 5, 2021, 10:10 a.m.
दिवाली के अवसर पर करिश्मा कपूर ने गोल्डन बॉर्डर से सजी ये लाल साड़ी में अपनी फोटो पोस्ट की थी, जो उनपर खूब जच रही है।
Image Credit : Google
वहीं मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई इस ऑफ व्हाइट साड़ी में वह कितनी खूबसूरत लग रही हैं ये बताने की जरूरत नहीं है।
Image Credit : Google
इसके अलावा अंबानी परिवार के यहां शादी समारोह में करिश्मा ने इस लाल साड़ी और इसपर ओवरकोट पहन सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
Image Credit : Google
करिश्मा ने पीले रंग की साड़ी पहने बालों में फूल लगाए 90 के दशक की एक तस्वीर शेयर कर अपने पुराने दौर को याद दिला दिया था।
Image Credit : Google
गोल्डन स्ट्राइप्स वाली इस ब्लैक साड़ी में भी बाकमाल दिख रहीं करिश्मा कपूर की अदाओं का क्या ही कहना।
Image Credit : Google
करिशमा ने यहां ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर एंब्रॉएड्री भी काफी बारीक और सुंदर दिख रही है।
Image Credit : Google
पिंक कलर की हल्की एंब्रॉएड्री वाली इस व्हाइट साड़ी को एलिगेंट लुक देने के लिए करिश्मा ने पोटली वाला पर्स कैरी किया है।
Image Credit : Google
इस हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ सीक्विन साड़ी पहने तो करिश्मा कयामत ढा रही हैं।
Image Credit : Google
वाकई! इन तस्वीरों को देख कहना गलत नहीं होगा कि करिश्मा को साड़ी से काफी लगाव है, तभी उन्हें हर खास मौकों पर साड़ी में देखा जाता है।
Image Credit : Google