आप भी जान लें कि कौन से नेल आर्ट हैं ट्रेंड में,  जो देते हैं स्टाइलिश लुक

Image Credit : Google 

हाथों की खूबसूरती भी बेस्ट लुक पाने में अहम रोल निभाती है,  ऐसे में नाखून का खूबसूरत होना जरूरी है।

Image Credit : Google 

लंबे-लंबे नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं,  ऐसे में नेल एक्सटेंशन काफी ट्रेंड में है।

Image Credit : Google 

महिलाएं अपने नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए कई प्रकार  के नेल आर्ट करवाते हैं। 

Image Credit : Google 

अगर आप भी अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नेल आर्ट करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इन डिजाइन्स से टिप्स ले सकते हैं। 

Image Credit : Google 

कवाई नेल आर्ट काफी ट्रेंड में है, ये जापानी शब्द से बना है। अगर आप नेल आर्ट करवाना चाहते हैं तो कवाई नेल आर्ट ट्राई करें।

Image Credit : Google 

बात थर्मल नेल आर्ट की करें तो ये बहुत ही शानदार आर्ट है। इसमें एनिमेटेड थर्मल इफेक्ट वाला डिजाइन दिया जाता है,  जो काफी कूल दिखता है।

Image Credit : Google 

वाटर ड्रॉपलेट नेल आर्ट वो नेल आर्ट है जो कई सेलिब्रिटीज भी  ट्राई कर चुके हैं। आप भी अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं  तो इस नेल आर्ट को ट्राई करें।

Image Credit : Google 

अगर आप फंकी लुक चाहते हैं तो कैंडी नेल आर्ट बेस्ट है,  इस लुक में नेल्स पर अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर डिज़ाइन बनाया जाता है, जो ट्रेंडी लुक देता है।

Image Credit : Google 

Image Credit : Google 

ज्वेल एनक्रस्टेड नेल आर्ट के एक ऐसा नेल आर्ट है जो मोतियों से बनता है।ये आर्ट बहुत ही खास लुक देता है। अगर आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहते हैं तो जरूर ट्राई करें।