Himani Sharma

YouTue पर Free में देखें ये 7 Award Winning Short Film

इस शॉर्ट फिल्म में एक रिक्शावाले मुन्ना और एक छोटी लड़की स्तुति की कहानी दिखाई गई है। संध्या राम महिंद्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को Ooty International Short Film Festival 2021 में बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड मिला था।

Noise- The Rickshawala

इसमें एक सिंगल मां की कहानी दिखाई गई है, जो अपने बेटे की केक की मांग पूरी करने के लिए मेहनत करती हैं। फिल्म को Prutha Kadam ने डायरेक्ट किया है।

Half Cake

इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो दिल में खुद की आजादी की उम्मीद लिए जीती है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ नजर आएंगे।

Paath

यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है। इस फिल्म को Indian Filmmakers Film Festival-2022 में सम्मान और अवॉर्ड मिला था। 

Tiny Things

यह फिल्म चोरी की घटना और उसके बाद होने वाली पुलिस की कार्रवाई पर आधारित है। फिल्म में जुहैना अहसन, अर्चना पटेल और अब्बास सैयद ने काम किया है।

Bena

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बिजनेसमैन के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुनिया की नजर में बहुत खुश है, लेकिन अंदर से काफी खाली है। इसे पोकेट फिल्म्स के YouTube चैनल पर देख सकते हैं।

Just take it easy

इसमें एक सिक्योरिटी गार्ड की कहानी दिखाई गई है, जो धार्मिक आस्था में बहुत विश्वास करता है। इस फिल्म को Mohit Dubey  ने डायरेक्ट किया है।  

Adrishya