Bigg Boss 18 के बाद इन 6 रियलिटी शोज का लें मजा

Himani Sharma

टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो 'रोडीज सीजन 20' के साथ वापस आ गया है। इस शो को आप एमटीवी इंडिया और जिया सिनेमा पर देख सकते हैं। 

Roadies 20 

भारती सिंह का कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ' का दूसरा सीजन 25 जनवरी से कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसे आप जिया सिनेमा पर भी देख सकते हैं। 

Laughter Chefs 2

बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद आप अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति 16' सोनी टीवी पर देख सकते हैं। वहीं ओटीटी लवर्स इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं। 

KBC 16

'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' भी 27 जनवरी से रिलीज होने जा रहा है। इसे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकते हैं। 

Celebrity Master Chefs

'शार्क टैंक' भी अपने चौथे सीजन के साथ वापसी कर चुका है। आप इसके मजे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखकर ले सकते हैं। 

Shark Tank 4

सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 15' को भी आप सोनी टीवी पर देख सकते हैं। वहीं अगर आप ओटीटी देखने के शौकीन हैं तो आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं। 

Indian Idol 15