Vivek Oberoi Birthday: देखें उनकी बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट

साल 2002 में आई क्राइम- थ्रिलर फिल्म 'कंपनी' से विवेक ओबेरॉय ने अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो और जी 5 पर देख सकते हैं.

Company

रोमांटिक फिल्म 'साथिया' साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में विवेक और रानी मुखर्जी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Saathiya

क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'युवा' साल 2004 में आई थी. फिल्म की कहानी पॉलिटिकल ड्रामा पर बेस्ड है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Yuva

फिल्म 'ओमकारा' विवेक की बेस्ट फिल्मों में से एक है. क्राइम- थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

Omkara

साल 2007 में आई एक्शन- ड्रामा फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में विवेक ने माया डोलास का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

Shootout at Lokhandwala

विवेक की फिल्म 'जयंताभाई की लव स्टोरी' एक रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म जी 5 पर अवेलेबल है.

Jayantabhai Ki Luv Story

सीरीज 'इनसाइड एज' साल 2017 में रिलीज हुई थी. सीरीज में विवेक ने विक्रांत धवन का रोल निभाया था. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.

Inside Edge