विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी-टाउन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं
कई बार तो विक्की कौशल को सबके सामने कटरीना कैफ की तारीफों के पुल बांधते देखा गया है
इन दिनों विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' के प्रमोशन में बिजी हैं
हाल ही में अभिनेता भारतीय सेना की 21C 6 सिख रेजिमेंट के जवानों से मिले
एक जवान ने विक्की कौशल से पूछ लिया कि कटरीना के अलावा उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है
‘पाजी, एक जवाब के चक्कर में घर पर कलेश नहीं करूंगा। मुझे और कोई एक्ट्रेस दिखती ही नहीं है'
विक्की बोलें- 'एक ही है। मेरा मिशन भी बिल्कुल आर्मी की तरह ही है। जो मिशन है, फिर वही है'