Fidaa से लेकर Matka तक Varun Tej की ये 6 सुपहिट फिल्में 

साल 2017 में आई वरुण तेज की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में वह एक्ट्रेस साईं पल्लवी के साथ नजर आए थे।

Fidaa

वरुण तेज की ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जो कि एक रोमांटिक फिल्म थी। इसमें उन्होंने राशि खन्ना के साथ काम किया था।

Tholi Prema

पिछले साल रिलीज हुई वरुण तेज की ये फिल्म एक देशभक्ति मूवी है, जिसमें उन्होंने मानुषी छिल्लर के साथ विंग कमांडर की भूमिका निभाई है। 

Operation Valentine

साल 2024 में आई ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसमें वरुण तेज ने मिनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही के साथ काम किया था।

Matka

वरुण तेज की ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें उन्होंने तमन्ना भाटिया के साथ काम किया है।

F2: Fun and Frustration

साल 2022 में रिलीज हुई ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है, जिसमें वरुण तेज ने फाइटर का किरदार निभाया है।

Ghani