Himani Sharma

Prime Video पर देखें वरुण धवन की ये 7 रोमांटिक फिल्में

इस मूवी में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। इसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है।

Bawaal

वरुण की इस मूवी को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। इसमें वरुण के साथ बनिता संधू लीड रोल में नजर आ रही हैं।

October

अनुष्का शर्मा और वरुण की इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। इसे शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया है। 

Sui Dhaaga

इस मूवी को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। 

Badrinath Ki Dulhania

इसमें वरुण के साथ सारा अली खान नजर आ रही हैं। वहीं इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है।

Coolie No. 1

राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में वरुण के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। 

Jug Jug Jeeyo 

इस मूवी को भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में वरुण के साथ-साथ नरगिस फाखरी और इलियाना डिक्रूज हैं। 

Main Tera Hero