Image Credit : Google
राइटर का निधन
बॉलीवुड के दिग्गज राइटर और डायरेक्टर प्रयाग राज का 23 सिंतबर शाम 4 बजे निधन हो गया। उम्र से जुड़ी बिमारियों के बाद उनका निधन हो गया।
Image Credit : Google
इंडस्ट्री में दिया अपना योगदान
आज इस स्टोरी में हम बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिए गए उनके योगदान के बारे में बात करेंगे जो इंडस्ट्री के सुनहरे पर्दों में दर्ज है।
Image Credit : Google
इंडस्ट्री में डेब्यू
लेखक के तौर पर उन्होंने लगभग 40 फिल्मों में काम किया लेकिन प्रयाग राज ने शुरुआत 1963 में आई फिल्म 'फूल बने अंगारे' से की थी।
Image Credit : Google
दी कईं हिट फिल्में
अमिताभ बच्चन की जिंदगी में वे अहम रोल प्ले करते हैं क्योंकि उन्होंने उनकी हिट फिल्मों में अपना योगदान दिया जिसमें मर्द, कुली, नसीब, सुहाग जैसी न जाने कितनी फिल्में शामिल हैं।
Image Credit : Google
डायरेक्शन में ही आजमाया हाथ
एक डायरेक्ट के तौर पर उनकी पहली फिल्म कुंदन में शत्रुघ्न सिन्हा नजर आए थे।
Image Credit : Google
कई सुपरस्टार को किया डायरेक्ट
रजनीकांत, कमल हासन और अमिताभ स्टारर फिल्म 'गिरफ्तार' और 'कुली' को उन्होंने ही डायरेक्ट किया था जो बड़ी हिट साबित हुईं थीं।
Image Credit : Google
'याहू' है उनकी आवाज
'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' में सुनाई देने वाला 'याहू' उन्ही की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था जो आज भी लोगों को याद है।
Image Credit : Google
सिंगिंग का भी हुनर
यही नहीं बतौर सिंगर उन्होंने अमिताभ बच्चन की कुली का गाना 'एक्सीडेंट हो गया'... भी गाया था।
Image Credit : Google