2025 में इन 5 TV स्टार्स के घर गूंजेगी किलकारी

KIRTI SONI

जुलाई 2023 में पहले बेटे का स्वागत करने के बाद अब वत्सल और इशिता दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। नवंबर 2017 में शादी के बाद ये कपल अब दोबारा खुशखबरी की तैयारी में है।

वत्सल शेठ-इशिता दत्ता

10 अप्रैल, 2025 को गौहर और जैद ने सोशल मीडिया पर दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। मई 2023 में बेटे जेहान के आने के बाद अब उनके घर फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है।

गौहर खान-जैद दरबार

टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ और उनके पति शुभम 2025 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। 6 अप्रैल को उन्होंने यह जानकारी दी कि जुलाई में उनके घर किलकारी गूंजेगी।

सौम्या सेठ-शुभम चुहाड़िया

पूजा ने बताया कि कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के बाद उन्हें दोबारा मातृत्व सुख मिलने जा रहा है। पूजा और संदीप पहले से एक बच्चे के माता-पिता हैं।

पूजा बनर्जी-संदीप सेजवाल

'ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा पहली बार मां बनने जा रही हैं। 26 अप्रैल को उन्होंने अपने मैटरनिटी शूट की वीडियो से यह खुशखबरी दी।

शिरीन मिर्जा-हसन सरताज