Deeksha Priyadarshi
टीवी सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली कम पढ़ी लिखी महिला का किरदार निभा रही हैं। जबकि रियल लाइफ में एक्ट्रेस ने होटल मैनेजमेंट में डिग्री ले रखी है।
सीरियल झनक की एक्ट्रेस हिबा नवाब रियल लाइफ में पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने कॉरेस्पॉन्डेंस से ग्रेजुएट किया हुआ है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से फेमस हुईं दिशा वकानी ने भले ही सीरियल में सीधी-साधी महिला का किरदार निभाया हो, रियल लाइफ में वो ग्रेजुएट हैं।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सीधी-साधी मंजरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी मेडिकल की स्टूडेंट रह चुकी हैं। उन्होंने बी-एस सी किया हुआ है।
'भाभी जी घर पर हैं' प्यारी अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे भले ही शो में अनपढ़ बनी थीं, लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने एमबीए किया हुआ है।
'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' में अनपढ़ ललिया का किरदार निभाने वाली रतन राजपूत ने ग्रेजुएशन किया हुआ है।
'साथ निभाना साथिया' में अनपढ़ गोपी का किरदार निभाने वाली जिया मानेक ने गुजरात यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया हुआ है।