स्टार प्लस के सीरियल 'ससुराल गेंदा फूल' से घर-घर में फेमस हुई रागिनी खन्ना पिछले काफी समय से इंडस्ट्री से गायब हैं।
पॉपुलर सीरियल 'अगले जन्म मोहे बिटिया ना किजो' और 'जय मां संतोषी' से फेमस हुई रतन राजपूत इन दिनों टीवी से दूर गांव में हैं।
स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'नामकरण' की अवनी यानी अनन्या राठौर भी लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं।
टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की खुशी कुमारी गुप्ता यानी सनाया ईरानी भी अब सिर्फ सोशल मीडिया पर नजर आती हैं।
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की पुरानी गोपी बहू यानी जिया मानेक भी काफी टाइम से टीवी से दूर हैं।
जी-टीवी के सुपरहिट शो 'सपने सुहान लड़कपन के' फेम रूपल त्यागी भी काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से गायब हैं।