Hema Sharma
अगर हम विज्ञापन जगत के सबसे विवादित ऐड की बात करें तो वो है मिलिंद सोमन और मधु का टर्फ शूज का ऐड, जिसमें गले में सांप लपेटे दोनों न्यूड दिखे।
डिनो मोरिया को बिपाशा बसु का कैलीडा अंडरवियर का ऐड भी इस लिस्ट में आता है जिसमें अश्लीलता की सारी हदें पार थीं, वो भी बैन कर दिया गया था।
विराट कोहली और जेनेलिया डिसूजा का फास्ट्रैक का एक विज्ञापन भी इसी लिस्ट में आता है जिसे बैन कर दिया गया, इसमें जेनेलिया विराट संग फ्लर्ट करती नजर आती हैं।
जैटेक डियो के ऐड को भी बैन कर दिया गया जिसमें दिखाया गया था कि सुहागरात के लिए बैठी महिला पड़ोसी के डियो से कैसे उत्तेजित हो जाती है।
साल 2013 में आए ऑटो कंपनी फोर्ड के ऐड में कार की डिग्गी में तीन सेमी न्यूड लड़कियों को बांधे हुए दिखाया था, जो बैन कर दिया गया।
पूजा बेदी का साल 1991 में आया कामसूत्र कॉन्डम का विज्ञापन इतना उत्तेजित करने वाला था कि उसे दूरदर्शन पर बैन कर दिया गया।
अभिनेता तो फिल्म उपकार के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला, फिल्म बेईमान के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला और कला में योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा गया।