विदेशों में बैन हो चुकीं ये भारतीय फिल्मे विदेशों में बैन हो चुकीं ये भारतीय फिल्मे Hema Sharmaरितिक रोशन की 'फाइटर' चर्चा में बनी हुई है, उसका एक बड़ा कारण ये है कि मूवी को 5 गल्फ देशों में बैन कर दिया है'फाइटर'इससे पहले भी कई सारी फिल्में ऐसी हैं जिन्हें विदेशों में बैन कर दिया गया है, एक नजर उन फिल्मों पर जो फॉरेन में हो चुकी हैं बैनविदेशों में बैन फिल्में इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है ‘बीस्ट’ का जो साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की मूवी है‘बीस्ट’लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सीता रामम का नाम आता है जो विदेश में बैन है‘सीता रामम'विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर भी इस लिस्ट में आती है जिसे बोल्ड सींस की वजह से कुवैत समेत कई देशों में बैन कर दिया था'द डर्टी पिक्चर'अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड' में भगवान के बारे में बताया गया, हालांकि इस मूवी में कुछ ऐसे सींस नहीं थे फिर भी मिडिल ईस्ट देशों में इसे बैन कर दिया गया'ओह माय गॉड'हिंदी फिल्म 'बॉम्बे' को भी हिंसक सींस के चलते सिंगापुर में बैन कर दिया गया था'बॉम्बे'