घुटने और कोहनी पर जमी हुई गंदगी को दूर करे ये घरेलू नुस्खे

Image Credit : Google 

आपने कई देखा होगा कि कई लोगों के घुटने और पैर पर जमा हुआ  कालापन इतना जिद्दी होता है कि जाने का नाम ही नहीं लेता।

Image Credit : Google 

कोहनी पर जमे हुए कालेपन की वजह कई बार स्लीवलेस ड्रेस  पहनने में शर्मिंदगी महसूस होती है।

Image Credit : Google 

शॉर्ट ड्रेस पहनने में अच्छी तो बहुत लगती हैं लेकिन जिन लड़कियों के घुटने  काले होते हैं वो शर्म की वजह से शॉर्ट ड्रेस पहनने से झिझकते हैं।

Image Credit : Google 

अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है तो आप अपनी फेवरेट ड्रेस को पहनने  से परहेज न करें बल्कि कुछ खास उपायों से कालापन दूर करें।

Image Credit : Google 

नारियल तेल नारियल तेल लगभग सभी के घर में मिल जाता है, ऐसे में अगर आपके भी घुटने और कोहनी काले पड़ गए हैं तो नारियल तेल के इस्तेमाल से आप इन्हें चमका सकते हैं। आपको बस सोने से पहले तेल से मालिश करनी है और सुबह साफ कर लेना है।

Image Credit : Google 

नींबू नींबू के इस्तेमाल से भी आप अपने घुटने और कोहनी चमका सकते हैं।  इसके लिए आप नींबू के छिलके को कालेपन वाली जगह पर रगड़ें और 15 मिनट बाद साफ कर लें। आप चाहें तो मलाई में नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं।

Image Credit : Google 

दूध और हल्दी दूध और हल्दी से भी आप कालापन दूर कर सकते हैं। इसमें मौजूद गुण आपकी स्किन की ब्राइटनेस को बढ़ाने के काम आते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में थोड़ा सा दूध लें और उसमें एक चुटकी हल्दी डाल दें। अब आप इस घोल को कॉटन की मदद से कालेपन की जगह पर लगाएं। बाद में साफ कर लें।

Image Credit : Google 

कच्चा आलू कच्चा आलू भी आपकी स्किन को साफ करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप आलू को मिक्सी में पीस लें और घुटनों व कोहनियों पर 3-5 मिनट तक मसाज करते हुए लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें फिर साफ पानी से धो लें। ये काम आपको हफ्ते में 2 बार करना है इससे अच्छा रिजल्ट आता है।

Image Credit : Google 

Image Credit : Google 

एलोवेरा जेल एलोवेरा जेल के फायदों के बारे में तो सभी जानते हैं। आपको बता दें कि  कोहनी व घुटने पर जमी गंदगी को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जैल का  इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 10 मिनट तक एलोवेरा जैल से मसाज  कर लें और फिक सादे पानी से साफ कर लें।