Bollywood में करियर नहीं चमका पाई ये 6 TV स्टार्स, देखें लिस्ट

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अक्षरा के नाम से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस हीना खान का फिल्मों में करियर खास नहीं रहा।

Hina Khan

सीरियल 'कसम से' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस प्राची देसाई ने फिल्मों में शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उनका करियर फिल्मों में बढ़ नहीं पाया। 

Prachi Desai

'इस प्यार को क्या नाम दूं' सीरियल की खुशी कुमारी गुप्ता ने भी फिल्मों में हाथ आजमाया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

Sanaya Irani

परित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अंकिता का फिल्मों में करियर खास नहीं रहा।

Ankita Lokhande

'इस प्यार को क्या नाम दूं' के अर्नव सिंह रायजादा ने तो फिल्मों के लिए अपने हिट सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया था। 

Barun Sobti

'बिग बॉस 8' के विनर गौतम गुलाटी ने भी फिल्मों में अपना करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन वो फेल हो गए।

Gautam Gulati