टेक्नो पॉप 7 प्रो भारत में लॉन्च, कीमत 6,799 से शुरू

Image Credit : Google

Tecno ने भारत में Tecno Pop 7 Pro को आधिकारिक  तौर पर लॉन्च कर दिया है।

Image Credit : Google

Tecno Pop 7 Pro ब्रांड का एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है।

Image Credit : Google

Tecno Pop 7 Pro डिस्प्ले फोन में 1612 x 720 पिक्सल (एचडी+) रेजोल्यूशन और  480 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले  दिया गया है। डिस्प्ले 20:9 रेश्यो, 120Hz टच सैंपलिंग रेट  और ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आती है।

Image Credit : Google

Tecno Pop 7 Pro प्रोसेसर टेक्नो पॉप 7 प्रो मीडियाटेक हेलियो A22 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह Android 12 पर बेस्ड HiOS 11.0 पर काम करता है।

Image Credit : Google

Tecno Pop 7 Pro कैमरा फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP का रियर कैमरा है, जिसे सेकेंडरी AI सेंसर के साथ जोड़ा गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का स्निपर है।

Image Credit : Google

Tecno Pop 7 Pro कनेक्टिविटी ऑप्शन फोन डुअल सिम, 4जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0  और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर प्रदान करता है।  यह 3.5mm हेड फोन्स जैक और एक समर्पित माइक्रोएसडी  कार्ड स्लॉट के साथ आता है।

Image Credit : Google

Tecno Pop 7 Pro बैटरी हैंडसेट 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh  की बैटरी से लैस है।

Image Credit : Google

टेक्नो पॉप 7 प्रो की कीमत 2GB + 64GB - 6,799 रुपये 3GB + 64GB - 7,299 रुपये

Image Credit : Google

Tecno Pop 7 Pro के उपलब्धता इस फोन को Endless Black और Uyuni Blue  कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे 22 फरवरी से अमेजन  इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Image Credit : Google