700 साल पुराना है 'हीरामंडी' का ये फेमस गाना700 साल पुराना है 'हीरामंडी' का ये फेमस गानाDeeksha priyadarshiहीरा मंडी का गाना 'सकल बन फूल रही सरसों' 700 साल पुराना है। इस गाने को अमीर खुसरो ने लिखा है, जिसके पीछे भी एक कहानी को छुपी है।सकल बन फूल रही सरसों' की कहानीएक बार अमीर खुसरो ने देखा कि बसंत पंचमी के दिन लोग पीले फूल लेकर मंदिर की तरफ जा रहे थे।बसंत पंचमी का जिक्रअमीर खुसरो के पूछने पर लोगों ने बताया कि आज के दिन हम सरस्वती माता को पूजते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए पीले फूल चढ़ाते करते हैं।खुसरो ने जाना पीले फूल का महत्वखुसरो ने भी उनसे थोड़े फूल मांग लिए और नाचते गाते अपने गुरु हजरत निजामुद्दीन औलिया को खुश करने पहुंचे।हजरत निजामुद्दीन औलिया के पास गएदरबार में पहुंचकर खुसरो ने उन्हें बताया कि यहां के लोग बसंत पंचमी के दिन अपने खुदा को पीले फूल चढ़ाते हैं। इसलिए मैं यह फूल आपके लिए लाया हूं।खुदा को चढ़ाते हैं पीले फूलइसी इसी वाक्य पर खुसरो ने अपने खुदा के लिए यह गाना लिखा था। यही वजह है कि हीरा मंडी के इस गाने में पीले रंग को इतनी खूबसूरती से दिखाया गया है।खुसरो ने लिखी कव्वालीआज भी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर हर बसंत पंचमी को पीले फूल और पीले चादर चढ़ाई जाती है।आज भी निभाई जाती है ये रीत