शादी के 5 महीने बाद साउथ कपल ने दी गुड न्यूज, दिखाया बेबी बंप

Priyanka

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक पॉपुलर और क्यूट  कपल के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।

साउथ कपल 

तेलुगु स्टार कपल किरण अब्बावरम और रहस्य गोरक जल्द ही अपने पहले बच्चा का स्वागत करेंगे।

पहले बच्चे का करेंगे वेलकम

एक्टर किरण अब्बावरम और एक्ट्रेस रहस्य गोरक ने 5 महीने पहले अगस्त 224 में शादी रचाई थी।

शादी को हुए 5 महीने

साउथ कपल ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है, जिसमें दोनों कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

प्रेंग्नेसी की अनाउंस 

साउथ की हिट फिल्मों नजर आने वाली एक्ट्रेस रहस्य गोरक ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। 

रहस्य गोरक ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

कपल ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के साथ एक्स-रे की भी एक फोटो शेयर की है।

एक्स-रे

कपल ने इंस्टाग्राम पर इन तीन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारा प्यार 2 फीट बढ़ रहा है।

कैप्शन में जाहिर की खुशी